हमें किसी से बैर नहीं,पेड़ कटे तो खैर नहीं। नारे की रही गूंज, लोगों ने लिया पेड़ों को बचाने का संकल्प।
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ गौरा ब्लॉक के रहेटुआ परसरामपुर स्थित पीएस इंटरमीडिएट कॉलेज में पर्यावरण सेना के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध चेतना रैली निकाल कर लोगों को जलवायु संरक्षण,जल संरक्षण,वन्य जीवों की रक्षा,प्लास्टिक का त्याग करने और नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रहेटुआ से रामा पुर बाजार तक जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जलवायु संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एवं हरे पेड़ो की सुरक्षा हेतु ' हमें किसी से बैर नहीं, पेड़ कटे तो खैर नहीं' के नारे लगाकर लोगों से हरे पेड़ो को बचाने हेतु जागरुक किया गया।
इसके उपरांत कॉलेज में जलवायु संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जाने माने पर्यावरणविद् एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि पेड़ों को कटने से नहीं बचाया तो पीढ़ियों का जीवन संकट में पड़ जाएगा।उन्होंने कहा बढ़ते प्रदूषण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है और जलवायु परिवर्तन की समस्या से पूरी दुनिया ग्रसित हो रही है।
इसके लिए हमें कार्बन उत्सर्जन को रोकना है साथ ही धरती पर पेड़ लगाकर और बड़े पेड़ों को बचाकर हरियाली को बढ़ाना होगा।तभी हमारी पृथ्वी जीने लायक बचेगी।कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण प्रश्नों के जवाब देने वाले विद्यार्थी अभिषेक कुमार,साक्षी गौतम,अभिनव पटेल,श्रेया मौर्या एवं पलक गौतम को पर्यावरण सेना द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को कॉलेज के प्रबंधक संजय यादव एवं प्रधानाचार्य प्रदीप प्रजापति ने भी संबोधित किया।इस मौके पर राजमणि मौर्या, कमलेश कुमार,प्रवीण यादव, पवन कुमार,हरिकेश यादव एवं वेद प्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ