Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:पायनियर पब्लिक स्कूल में रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में  9 मई, 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने रबीन्द्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता महान भारतीय कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर की जन्म की वर्षगांठ को प्रत्येक वर्ष रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती के रूप में मनाया जाता है। रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म कलकत्ता के जोड़ासाँको ठाकुरबाड़ी में हुआ था। 



इनके पिता का नाम देवेन्द्रनाथ टैगोर तथा माता का नाम शारदा देवी था। रबीन्द्रनाथ टैगोर ने अनेक कवितायें, लघु कहानियाँ, उपन्यास, नाटक और निबंध लिखे। उनकी रचनाएं सर्वप्रिय हो गयीं। साहित्य के क्षेत्र में उन्होनें अपूर्व योगदान दिया और उनकी रचना गीतांजलि के लिए उन्हें साहित्य के नोबल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इनकी अनेक रचनाओं का अनुवाद अंग्रेंजी भाषा में किया जा चुका है। टैगोर एक दार्शनिक, कलाकार और समाज-सुधारक भी थे। 



कलकत्ता के निकट इन्होंने एक स्कूल स्थापित किया जो अब विश्व भारती के नाम से प्रसिद्ध है। रबीन्द्रनाथ टैगोर ने अमेंरिका, ब्रिटेन, जापान, चीन सहित दर्जनों देशों की यात्राएँ की थी। 7 अगस्त 1941 को देश की इस महान विभूति का देहावसान हो गया। श्री टैगोर दुनिया के अकेले ऐसे कवि है, जिनकी दो कृतियां, दो देशों की राष्ट्रगान बनीं। 


भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता‘ और बांग्शदेश का ‘आमार सोनार बांग्ला‘। रबिन्द्रनाथ टैगोर जयंती सर्वत्र धूम-धाम से मनायी जाती है एवं जगह-जगह प्रभातफेरी निकाली जाती है। कविगुरू के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें सम्मान दिया जाता है। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 



भाषण प्रतियोगिता एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्राइमरी ग्रुप से आस्था, सिदरा, साहवी, तेजप्रताप, वर्णित, अवीशी, श्लोक, विराट, मेधावी, रिया, मरियम, रत्नप्रिया, आदित्य अविरल सीनियर ग्रुप से माशू, आराध्या, सबा, अलीशा, आशिता, देवांश, अनमोल, अनुकृति, मान्या, अमर, काजल, नाजरीन एवं विभा ने पर अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। 



कला प्रतियोगिता के अन्तर्गत जूनियर ग्रुप में श्लोक, विराट, मरियम, रत्नप्रिया, साहवी, सिदरा, वर्णित, रिया, मेधावी, अविरल सीनियर ग्रुप में ऋर्षि, फरहत, अदिती, आराध्या, स्वरा, मान्या, आयूष, अमन, शुभी, अलीशा एवं आशिता आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी नें भाषण व कला को देखकर समस्त छात्र छात्राओं की प्रशंसा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। 


 इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष कुमार श्रीवास्तव, एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित शिक्षकगण में रीना श्रीवास्तव, अपर्णा पटवा तथा समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने मिलकर रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती को उत्साह पूर्वक मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे