अशफाक आलम
खोड़ारे गोंडा। शराब पीकर मारने पीटने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया।
शनिवार को खोड़ारे थाना क्षेत्र कुक नगर ग्राट के पठान डीह निवासी रामनाथ राजभर ने पुलिस को दिए हुए तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरे रिश्तेदार शैलेश राजभर पुत्र कामता प्रसाद निवासी बेलवा थाना गौर के द्वारा नशे की हालत में गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से मारा पीटा जिससे पीड़ित के कान में गंभीर चोट आई है व जाते समय जान से मार देने की धमकी दी है।
पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस बावत थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर मारपीट व जान से मार देने की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ