आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर भीषण गर्मी में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं। वहां लगा वाटर कूलर खराब है। हैंडपंप भी काफी दूरी पर हैं, इसकी वजह से यात्रियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने लगा है। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर पीने के पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। वहां लगा वाटरकूलर कई महीनों से खराब है। इस कारण यात्री गर्म पानी पीने को मजबूर हैं। साथ ही बसस्टैंड पर हैंडपंप तक नहीं है। एक हैंडपंप लगा है, जो दूरी पर है। ऐसे में लोगों को पानी खरीद पर पीना पड़ रहा है। यात्री नीलेश, ओमकार, प्रवीण, श्वेता, भानमती, रीना आदि ने कहा कि गोरखपुर से आ रहे है बांसी तक जाना है प्यास बुझाने के लिए पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ