पं बागीस तिवारी
गोण्डा: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा आयोजित पंजीकरण शिविर में चिन्हित मासूमों के चेहरे की मुस्कान लौट आई है। कटे होंठ और तालू वाले बच्चे अब सामान्य से दिखते हुए मुस्कुराने लगे है।
डॉ किरन कसौधन ने बताया कि 22 मार्च को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की ओर से जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया था | जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर में ब्लॉक के आठ बच्चों का पंजीकरण किया गया |
डॉ किरन कसौधन ने बताया कि नवजात शिशुओं में अधिकांश विकार ठीक हो सकते हैं, यदि उनका समय पर पहचान और उपचार किया जाए | जागरुकता की कमी के कारण अभिभावक बच्चों में विकार को पहचान नहीं पाते और आगे चलकर ऐसे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से विकृत हो जाते हैं |
मनकापुर ब्लॉक क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी गुरुदेव की पुत्री रिया और बंदरहा गांव निवासी राकेश की पुत्र वान्या को कैंप में चिन्हित किया गया था जिसका डॉक्टर वैभव खन्ना द्वारा निःशुक्ल आपरेशन करके बच्चों के चेहरे पर सुंदर मुस्कान लाई गई।
शेष बचे मासूमों के आपरेशन के लिए समय निर्धारित है जो निर्धारित समय के अनुसार हो जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ