वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: बेलखरनाथ धाम राष्ट्रीय आय योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतीपुर, बाबा बेलखरनाथ धाम में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार सिंह, बीईओ द्वारा सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम पटेल - ग्राम प्रधान संचालन शिक्षक लक्ष्मी शंकर प्रजापति द्वारा किया गया !
विघालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया! छात्रा सना , नैन्सी और सेजल ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया!विशिष्ट अतिथि डा०विनोद त्रिपाठी जिलाध्यक्ष विशिष्ट शिक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित मेरिट छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें है!
केन्द्र सरकार की ओर से कक्षा नौ से बारहवीं तक अध्ययन करने पर 12 हजार रुपये (प्रति वर्ष) छात्रवृति दी जाती है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चों को चार साल तक ( कक्षा 9 -12 ) छात्रवृत्ति के हर विद्यार्थी को 48 हजार मिलेंगे। शिक्षा ऐसी जीवन प्रक्रिया है, जिससे बालक का सर्वांगीण विकास होता है!
प्रभारी प्र०अ० विमल कुमार ने बताया कि जिले में इस छात्रवृत्ति योजना में 362 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें अधिकांश बच्चे परिषदीय स्कूलों के हैं। करीब 800 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। इस छात्रवृत्ति योजना में कट ऑफ अंक के आधार पर उ०प्रा०वि० जैतीपुर के 7 छात्र - छात्राओं का चयन हुआ है।
जिसमें रिचा सिंह, बाल कुमार, ॠतु वर्मा, अंजली,प्रिन्स और रुपेण आदि शामिल रहे! इण्टरमीडिएट परीक्षा में ब्लॉक स्तरीय पर सर्वाधिक अंक प्राप्त पुरातन छात्रा शीतल को पुरस्कृत किया गया! साथ ही मेधावी बच्चों के अभिभावकों का बीईओ ने माल्यार्पण कर बधाई दी!
बीईओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही विकास किया जा सकता है! गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चों के लिए यह छात्रवृत्ति योजना संजीवनी के समान है। इस माह जारी छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम ये बानगी है कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों द्वारा बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए, उन्हें तराशने का कार्य हो रहा है।
अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान सीताराम पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विघालय विकास एवं शिक्षा उत्थान के लिए ग्राम पंचायत सदैव तत्पर रहेगी! इस मौके पर शिक्षक आशीष बौद्ध, अहमद हसन, अभिषेक कुमार , लक्ष्मी शंकर एवं अरविन्द कुमार आदि ने विचार ब्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ