रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। आग लगने से बांस की कोठ जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के साथ अग्निशमन दल के जवानो के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नही तो आग गांव के अंदर पहुंच जाती। घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पांडेयचौरा से जुडा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक व्यक्ति अपने खेत में गेंहू के अवशेष जला रहा था। उसी बीच आग बांस के कोठ तक पहुंच गई।
देखते ही देखते आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया। ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करने, तब तक सूचना पाकर अग्निशमन दल मय वाहन पहुंच गया। और ग्रामीणों के साथ दल के जवान संयुक्त रूप से आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक बांस की कोठ ज़लकर राख हो गई। हल्का लेखपाल धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि बांस की कोठ जलकर राख हो गई है। आग पर काबू पाने की वजह से अन्य कोई नुकसान नही हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ