वीडियो
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी तथा प्रबंधक मंडल के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों व अध्यापक अध्यापिकाओ द्वारा शनिवार को सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई दी गई है ।
जानकारी के अनुसार 12 मई, ‘‘सी0बी0एस0ई0 बोर्ड कक्षा 10 व कक्षा-12 परीक्षा परिणाम‘ घोषित हुआ। जिसमें शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर के मेधावियों ने बाजी मारी ।
सी0बी0एस0ई0 बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा परिणाम के जिले के टॉप टेन सूची में नाम दर्ज कराकर दबदबा बरकरार रखा। ‘‘सी0बी0एस0ई0 बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा परिणाम में विद्यालय के टॉप 15 बच्चों नें अच्छे नम्बरों से बाजी मारी है । बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार एवं बच्चों के परिवार में खुशियों की लहर सी दौड़ गयी है।
सी0बी0एस0ई0 हाईस्कूल में जिले में दूसरा व पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज टॉप करने वाली आयुषी श्रीवास्तव सिविल सेवा मे जाना चाहती है। इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी करेगी तथा कहा कि आइ0ए0एस0 बनकर जरूरतमंदो व समाज के लिए कुछ करना चाहती है।
छात्र निखिल त्रिपाठी आगे चलकर डॉैक्टर एवं प्रियश प्रसून मिश्रा ने डॉक्टर बनकर देश व समाज की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की। साथ ही ‘सी0बी0एस0ई0 बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा परिणाम‘ में विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत् रहा।
सी0बी0एस0ई0 बोर्ड की परीक्षाफल घोषित होने के बाद टॉप 3 में आने वाले छात्र-छात्राओं में शेखर रमन मिश्रा, वैष्णवी शुक्ला एवं अंशिका राज व युवराज श्रीवास्तव ने बताया कि आगे पढ़ाई करते हुए अच्छे-अच्छे पदो को सुशोभित करेंगे एवं हम अपने देश एवं समाज की सेवा करेंगें।
इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के सभी सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने मन की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के डाँट, फटकार, प्यार दुलार एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। इसके अतिरिक्त हम सबको हमारे सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का हमारे जीवन के इस यात्रा में एक अहम भूमिका रही जो आज हम सब इस स्थान तक पहुँच पाये है।
अंत में बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्रबन्धक/प्राचार्य डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा उन्हें आशीर्वाद देते हुए बताया कि सभी प्यारे छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि आगे चलकर अच्छे-अच्छे पदों को सुशोभित करते हुए अपने माता-पिता व गुरूजनों का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर विद्यालय के इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा एक्टीविटी ंइंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ