अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस क्षेत्राधिकारी लाइन राधा रमण सिंह द्वारा मिशन लाइफ के तहत क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को जरूरत के सामानों का वितरण किया गया ।
31 मई को पुलिस द्वारा "मिशन लाइफ" (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) अभियान के क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन मेंं जरुरत मंद परिवारों को वस्त्र ,किताबें व अन्य वस्तुएं वितरित किए गए ।
शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान "मिशन लाइफ" : पर्यावरण के लिए जीवन शैली के क्रम में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन मेंं जरुरत मंद परिवारों को वितरित किए गये वस्त्र, किताबें व अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया ।
क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह द्वारा क्षेत्र के जरुरत मंद परिवारों को व उनके बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार वस्त्र, किताबें व अन्य वस्तुएं वितरित किए गये तथा मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली अभियान के प्रति आम-जन को जागरुक करते हुए सेल्फ डिफेंस, पर्यावरण संरक्षण, साफ-सफाई, सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साइबर अपराधों तथा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुक्सान दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया गया।
उन्होंने उपस्थित आम-जन को आपातकालीन विषम परिस्थितियों में पुलिस सहायता हेतु विभिन्न हेल्फ लाइन नंबरों के प्रति जागरुक भी किया गया।
मिशन लाइफ जागरूकता अभियान के अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक किशनलाल गौतम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ