Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मातृ दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 14 मई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘मातृ दिवस‘‘ मनाया गया। 


 विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी एवं विद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 पी0एन0 तिवारी ने आये हुए मुख्य अतिथि में गीता त्रिपाठी, भूतपूर्व प्राचार्या, मार्डन इण्टर कॉलेज, बलरामपुर एवं सम्मानित अतिथियों में डॉ0 शिवानंद पाण्डेय, विभागाध्यक्ष (अर्थशास्त्र) एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, बलरामपुर, डॉ0 पम्मी पाण्डेय प्रबन्ध निदेशक नेशनल पब्लिक स्कूल हरिहरगंज, बलरामपुर तथा डॉ0 साधना पाण्डेय, प्रधानाचार्या बालिका विद्यालय बलरामपुर का बैज लगाकर एवं पुष्पों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।


 विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक सहित आये हुए मुख्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण अर्पित करके द्धीप प्रज्जवलित किया। 


तत्पश्चात् विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत हुआ एवं आये हुय मुख्य अतिथियों का दर्शिका सिंह, अदिती श्रीवास्तव ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके उनका स्वागत किया। 


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें छात्र-छात्राओं को बताया कि सर्वप्रथम मदर्स डे यानि मातृ दिवस की शुरूआत अमेरिकी प्रेसीडेंट बुडरों विल्सन ने सन् 1914 को एक कानून पास किया था कि हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस पूरे विश्व में मनाया जायेगा। 


मातृ दिवस के दिन माता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। एक माँ का आँचल अपनी सन्तान के लिए कभी छोटा नही पड़ता । माँ का प्रेम अपनी सन्तान के लिए इतना गहरा एवं अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के लिए दुनिया से लड़ सकती है। 


शास्त्रों मे ऐसा कहा गया है कि एक बच्चा के लिए माँ का प्यार सभी रिश्तों से 9 महीनें का प्यार अधिक होता है। एक माँ का हमारे जीवन मे बहुत बड़ा महत्व है, माँ के बिना दुनिया अधूरी है। 


विद्यालय छात्रों ने आये मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का चरण प्रच्छालन करने के तदुपरान्त पुष्प वर्षा किया। तत्पश्चात् आये हुए माताओं का छात्र-छात्राओं द्वारा चरण प्रच्छालन किया गया । साथ ही अपने हाथों के द्वारा बनाये हुए सुन्दर-सुन्दर ग्रीटिंग कार्ड भेंट किया। 


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी एवं कोषाध्यक्षा मीता तिवारी ने छात्र-छात्राओं के माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया। ‘‘मातृ दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । फैन्सी ड्रेस एवं सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 



फैन्सी ड्रेस में रिया, नित्या, जान्हवी, हिफजा एवं वैष्णवी ने माँ मेरी माँ नामक गीत पर फैंसी ड्रेस पहनकर बहुत ही सुन्दर अभिनय प्रस्तुत किया। सांस्कृति कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम एल0के0जी0 व यू0के0जी0 के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा समूह नृृृत्य गीत- ‘‘जब सर पे हाथ हो तेरा‘ नामक गीत पर छात्र-छात्राओं मे आराध्या, श्रद्धा, देवांशी, यशिका, रीति, अभ्युदय, मिसिता, परिसा, ऋुतुविजा, सर्वानी, अनघा, काव्या, हलाता एवं प्रेणा ने प्रतिभाग करके दर्शकों का मन मोह लिया। 


कक्षा-5 समूह नृत्य गीत-‘‘ऊँगली पकड़ के‘ नामक गीत पर जान्हवी, हिफजा, स्वीकृति, ख्याति वैष्णवी, अदिती, पलक एवं काव्या ने बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा-6 समूह नृत्य गीत-‘‘लुका छिपी बहुत हुई‘‘ नामक गीत पर आराध्या, नाव्या एवं आशिता बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। 


विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आये हुए मुख्य अतिथि में गीता त्रिपाठी, भूतपूर्व प्राचार्या, मार्डन इण्टर कॉलेज, बलरामपुर एवं सम्मानित अतिथियों में डॉ0 पम्मी पाण्डेय प्रबन्ध निदेशक नेशनल पब्लिक स्कूल हरिहरगंज, बलरामपुर को मोमेन्टो देकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। 


इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव एवं आशुतोष मिश्रा तथा एक्टीविटी ंइंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं समस्त अध्यापकगण उपस्थित होकर मातृ दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे