Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बाल भारती इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित







अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बाबू हरीकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज प्रांगण मे सदर विधायक पलटू राम द्वारा प्रदत्त उच्च क्षमता के शुद्ध पेयजल के लिए स्थापित आर0ओ0 प्लान्ट का उद्घघाटन एवं नवनिर्वाचित नगर पालिकाध्यक्ष डा0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह के अभिनन्दन समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि पलटू राम, सदर विधायक, विशिष्ट अतिथि डा0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थित मे उत्साह पूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया।छात्राओ द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।




 18 मई को बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज के प्रबंधक डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि कालेज उच्च स्तरीय शिक्षा, सुयोग्य शिक्षक-शिक्षकाओ द्वारा, अनुशासित ढंग से छात्र छात्राओ को प्रदान की जा रही है । कालेज स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण हो चुके है निर्धन छात्रो को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। विशेष रूप से इंटरमीडिएट की परीक्षा मे 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रो को 5 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। इसी क्रम मे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा छात्र सुधांशु पंकज को चेक प्रदान किया गया।



 मुख्य अतिथि पलटू राम एवं विशिष्ट अतिथि डा0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह का सम्मान एवं अभिनन्दन कालेज अध्यक्ष डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, संजय शर्मा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, तीरथ दास तोलानी, एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा0 राजीव रंजन, डा0 अजय श्रीवास्तव, रघुनाथ अग्रवाल, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, अनीता चौहान, वंदना सिंह, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डा0 एम पी तिवारी, डा0 आशीष सिंह, प्रो0 नागेंद्र सिंह, पारितोष सिन्हा एवं बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगो ने किया। 


अपने संबोधन मे डा0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह सम्मान मुझे नगर पालिकाध्यक्ष के रूप मे अपनी जिम्मेदारियो की सदैव याद दिलायेगा । उन्होने कहा कि सम्मान पाकर मै अभीभूत हूं । 


कालेज की प्रगति के लिए मै सदैव तत्पर रहूंगा। अपने सारगर्भित सम्बोधन मे मुख्य अतिथि पलटू राम ने कहा कि आर ओ प्लान्ट के शुद्ध पेयजल से बच्चो का विभिन्न प्रकार की बीमारियो से बचाव होगा । 



उन्होंने कहा कि कालेज की प्रगति मे मै कुछ कर सकू यह मेरा सौभाग्य होगा। बलरामपुर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सदैव विभिन्न विकास योजनाए प्रदान कर रहे है। 


सर्कुलर रोड का बजट पास हो चुका है, जून तक बाईपास का ओवरब्रिज भी शुरु हो जाएगा। नगर पालिकाध्यक्ष एवं हम सभी लोग मिलकर नगर का चतुर्मुखी विकास करेगे। समारोह मे डा0 विमल चन्द्र त्रिपाठी, प्रीतपाल सिंह, अनिल श्रीवास्तव, बृजेंद्र तिवारी, आदित्य प्रसाद श्रीवास्तव, संचित राम, सौरभ श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या मे छात्र छात्राये उपस्थित हुए। 


कालेज अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। समारोह का सफल संचालन प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा द्वारा किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे