अखिलेश्वर तिवारी/अम्बुज भार्गव
जनपद बलरामपुर की समाजसेवी संस्था शाश्वत सेवार्थ समितिके तत्वाधान में लायंस क्लब के नेत्र चिकित्सक के द्वारा बुधवार को महेशभारी में नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क मोतियाबिंद कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों युवकों, बुजुर्गों का नेत्र परीक्षण किया गया।
जांच के दौरान मोतियाबिंद की समस्या मिलने वाले मरीजो का निशुल्क ऑपरेशन लायंस क्लब में डॉ कीर्ति आजाद द्विवेदी के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ अन्य मरीजों का नेत्र जांच कर उन्हें निशुल्क दवा दी गई।
सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र मिश्रा ने 31 मई को बताया की संस्था शाश्वत सेवार्थ समिति ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ दिला रही है और जो भी जरूरतमंद है उन तक पहुंचने का प्रयास भी कर रही है।
संस्था के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाते रहेंगे और ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी इसमें जोड़ा जाएगा जिससे कि आने वाले समय में अपने ग्रामीण क्षेत्रों को भी शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सके।
कार्यक्रम सहयोगी में लायंस क्लब चिकित्सक टीम के साथ, कैंप ऑर्गेनाइजर अजय सिंह, मानिक जयसवाल, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, गौरव मिश्रा, महेंद्र कुमार मिश्रा, सौरव मिश्रा, सम्राट मिश्रा, श्रेया मिश्रा व कनिष्का मिश्रा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ