Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...नगर पालिका अध्यक्ष तथा सभासदों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ





अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र 
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया । उप जिला अधिकारी राजेंद्र बहादुर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । 



शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि देवीपाटन मंदिर महादेव मिथिलेश नाथ योगी तथा बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा व गैसड़ी से पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू मौजूद रहे ।


 27 मई की देर शाम नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए नव निर्वाचित किए गए अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू तथा सभी 25 वार्डो के लिए निर्वाचित सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बलरामपुर होटल के मैरिज लान में किया गया । 



उप जिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर ने अध्यक्ष सहित सभी सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । मुख्य अतिथि देवीपाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु तथा सभी वार्डो के सभासदों को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया । 



विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला व पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने धीरू सिंह तथा समस्त सभासदों को बधाई दिया और कहा कि सभी लोग मिलजुल कर बलरामपुर आदर्श नगर पालिका को सर्वोत्तम नगर पालिका बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे । 



बलरामपुर नगर वासियों को आदर्श नगर पालिका के मानदंडों के अनुसार सभी सुख सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे । शपथ ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने नगर पालिका क्षेत्र के समस्त वासियों तथा अपने शुभचिंतकों का तहे दिल से आभार जताया । 



उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन पर विश्वास किया है और उन्हें भारी मतों से विजय दिलाई है, उसका वह हमेशा ऋणी तथा आभारी रहेंगे । उन्होंने विश्वास दिलाया कि बलरामपुर आदर्श नगर पालिका के सभी मानको को पूरा कराने का प्रयास करेंगे । 



उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जो भी वादे किए हैं, उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे । समारोह के दौरान मंच का सफल संचालन संजय शुक्ला द्वारा किया गया । 



शपथ ग्रहण के दौरान महंत देवीपाटन मिथिलेश नाथ योगी, सदर विधायक पलटू राम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू, प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज डॉक्टर जे पी पांडे, संजय शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, अजय सिंह पिंकू व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कुसुम चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे