अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रचारक कार्यकर्ताओं का शनिवार को सदर विधायक पलटू राम ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत अभिनंदन किया ।
जानकारी के अनुसार 27 मई को पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार हेतु साइकिल से प्रचार के लिए निकले कार्यकर्ता अरविंद सिंह तथा रणविजय सिंह के सदर विधानसभा क्षेत्र में जिला मुख्यालय पहुंचने पर सदर विधायक पलटू राम व सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर ने तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया ।
विधायक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले इन कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया गया । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों का पत्रक भी इनके द्वारा वितरण किया जा रहा है ।
यह दोनों लोग साइकिल यात्रा के द्वारा प्रचार प्रसार करते हुए एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं ।
विधानसभा सदर में स्वागत अभिनंदन के बाद अगले विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्यकर्ताओं को रवाना किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ