अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भगवती गंज में स्थापित एम्स कान्वेंट स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया ।
20 मई को भगवतीगंज के एम्स कन्वेंट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार मिश्र तथा चेयरमैन ए पी तिवारी ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्रवण कुमार शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है।
विद्यालय में उच्च कोटि के प्रशिक्षित शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के व्यवस्थाओं और कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इतने कम समय में एक अच्छा शिक्षण माहौल देना आसान कार्य नहीं है । इससे प्रतीत होता है कि विद्यालय में योग्य शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा प्रबंधन कार्य कर रहा है ।
विद्यालय में 19 मई को आयोजित कराए गए चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । 3 कैटेगरी में प्रतियोगिता आयोजित हुई ।
नर्सरी से कक्षा एक तक, कक्षा 02 से 5 तक तथा कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का अलग-अलग ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
प्रत्येक ग्रुप के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । समारोह में जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया उनमें प्रथम द्वितीय व तृतीय क्रमश: ओम पाठक, अर्पिता व काजल, प्रियांशी, घनश्याम, हर्षित तथा काव्या व अभिषेक शामिल थे, जिन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया ।
समारोह में प्रधानाचार्य बीके शुक्ला, उप प्रधानाध्यापक बिंदेश्वरी वर्मा, शिक्षिका संगीता श्रीवास्तव, महिमा चौहान, सुनीता सैनी, विशाखा गुप्ता, श्रेया गुप्ता, शैलजा, रचना शुक्ला, पूर्णिमा सोनी व पीयूष शुक्ला सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ