अखिलेश्वर तिवारी/अम्बुज भार्गव
जनपद बलरामपुर में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन के लिए मृत्युंजय योगा फाउंडेशन ने वृहद स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के क्रम में मंगलवार को जनपद मुख्यालय के बैजपुर मार्ग पर राधेश्याम नगर में स्थित राममिलन रामफल जूनियर हाईस्कूल के सैकड़ों बच्चों को योग करा कर योग दिवस के लिए प्रशिक्षित किया।
फाउंडेशन की संस्थापिका मधु मिश्रा ने 16 मई को बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मृत्युंजय योगा फाउंडेशन ने आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक साथ हजारों बच्चों–बुजुर्गों व युवक-युवतियों को योग कराने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए जगह जगह कैंप लगाकर लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
ट्रेनर अनुष्का मिश्रा ने कहा कि योग दिवस से पहले इस योगा कैंप का आयोजन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, शांति का संदेश देने और बच्चों व युवाओं को योग के प्रति जागरूक करने के लिए भी किया गया है। उन्होंने कहा कि योग का मतलब सिर्फ शरीर का व्यायाम नहीं है, यह मन बुद्धि और शरीर का शुद्धिकरण है।
प्राणायाम से अपनी सांस पर नियंत्रण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड पर योग और प्राणायाम से नियंत्रण पाया गया। योग करने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता उच्च हो जाती है।
इस दौरान ट्रेनर अनुष्का मिश्रा, अभय शुक्ला, ममता मिश्रा, अम्बुज भार्गव, बलराम वर्मा, समीर, सुग्रीव व विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम वर्मा सहित विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने एक साथ योग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ