अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग कर मेरिट सूची में नाम आने के बाद रविवार को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया ।
14 मई 2023 को वर्ष 2022 में संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सफल विद्यार्थियों को जिला समन्वयक समिति भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बलरामपुर के द्वारा गायत्री मंदिर में पुरस्कृत किया गया।
इस परीक्षा के अंतर्गत सेंट जेवियर्स के कई विद्यार्थी वरीयता सूची में स्थान बनाने में सफल रहे । विद्यालय के दिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है उनमें जनपद स्तर पर कक्षा 12 की अदिति अग्रवाल प्रथम पुरस्कार, कक्षा 10 के शिवम पांडे को प्रथम पुरस्कार, कक्षा 6 की भाव्या पांडे को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है ।
तहसील स्तर पर कक्षा 12 की रिया सिंह को प्रथम पुरस्कार, कक्षा 9 के आकर्ष श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार, कक्षा 8 की भाविका चौहान को तृतीय पुरस्कार, कक्षा 6 के आसिर अजीज को तृतीय पुरस्कार तथा कक्षा 5 के रुद्रांश शर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है ।
संस्कृत ज्ञान परीक्षा समिति द्वारा विद्यालय में परीक्षा संपन्न कराने में विशेष योगदान देने के लिए विद्यालय अध्यापक संजय सिंह तोमर को भी प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के निदेशक सुयश कुमार एवं प्राचार्य आसिम रूमी ने सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ