अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में शनिवार को केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा संगठन पदाधिकारियों सदस्यों की बैठक आयोजित की गई ।
जानकारी के अनुसार 20 मई को केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 30 मई से 30 जून तक महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा ।
जिसमें पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनता से सीधे रूबरू होंगे । महासंपर्क अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी जनपद बलरामपुर की जिला कार्यसमिति भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय अटल भवन पर सम्पन्न हुई ।
बैठक मे जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह "शैलू", ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, राकेश तिवारी, पंकज सिंह, महिपाल चौधरी, गोविन्द सोनकर, नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, नगर पंचायत अध्यक्ष पचपेड़वा रवि वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामकरन मिश्रा, आद्या सिंह, दयाराम प्रजापति, महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, रवि कुमार मिश्रा, वरूण सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, डॉ अजय सिंह पिंकू, मंजू तिवारी, स्वर्णलता श्रीवास्तव, शिव प्रसाद यादव व शिव कुमार द्विवेदी सहित जिले के तमाम पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
उन्होंने कहा कि संगठन की एकता व सक्रियता के बल पर हम कार्यक्रमों को पूरा करते हुए हम अपने लक्ष्य को पूरा करते हैं। जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी ने कहा कि आप सभी को लगकर इस महासंपर्क अभियान को सम्पन्न कराना है।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा महासंपर्क अभियान के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन,व्यापारी सम्मेलन,लोकसभा स्तर पर जनसभा,21 जून को योग दिवस,23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री का वर्चुअल सम्बोधन बूथ स्तर पर सुनना,25 जून को आपातकाल एवं मन की बात कार्यक्रम सहित घर घर संपर्क करना आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम पार्टी द्वारा निर्धारित किये गये है।
उन्होंने बताया कि इस जिला स्तर पर आठ पदाधिकारियों को लगाया गया है जिसमें बृजेन्द्र तिवारी,दयाराम प्रजापति,रमेश जायसवाल,अवधेश तिवारी तरुण,सुनीता मिश्रा,अंशुमान शुक्ला, आलोक रंजन व संदीप उपाध्याय सम्मिलित हैं ।
बैठक के तीसरे और समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2024 में हम सभी फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने को प्रतिबद्ध है प्रधानमंत्री मोदी ने जिस दिन से शपथ लिया है उस दिन से प्रत्येक पल राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो काम किये गये उसकी बदौलत यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनी और सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ जो काम किये गये उसका परिणाम नगर निकाय के चुनाव में दिखा।
सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि इस बार श्रावस्ती लोकसभा सीट भाजपा की झोली में निश्चित रूप से आयेगी और इसके लिए इस महासंपर्क अभियान में सभी कार्यकर्ता लगेंगे। महासंपर्क अभियान के संयोजक बृजेन्द्र तिवारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ