कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के अझारा स्थित पं. रामकर्ण मिश्र इण्टर कालेज में सोमवार को मेधावी छात्र छात्राआंे को अंकपत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय मे हुए कार्यक्रम मे प्रबंधक सर्वेश मिश्र ने कहा कि जीवन मे सफलता का लक्ष्य हासिल करने के लिए छात्र छात्राओं को अध्ययनशील होना चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय की शिवा वर्मा, सुहानी गुप्ता, शिवम गुप्ता, शिवा सरोज, सानिया बानो, सोनाक्षी राव, आकाश पाल, श्रद्धा सरोज, विनायक सिंह, रूकसार बानो व आयशा बानो को विभिन्न कक्षाओं मे प्रथम स्थान आने पर सम्मानित किया गया।
वहीं इन कक्षाओं मे द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले मेधावियो के चेहरे भी सम्मान पाकर खिले दिखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या आरती पाण्डेय व संचालन धर्मेन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर सृजल, ललिता, धीरज व संजीव आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ