कमलेश
खमरिया खीरी:थानाक्षेत्र में संचालित बैंक शाखाओं में अप्रिय घटनाओं को रोकने की मंशा को लेकर सोमवार को ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने दलबल के साथ क्षेत्र की बैंक शाखाओं में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने सीसीटीवी कैमरो की बारीकी से पड़ताल की। वहीं सिक्योरिटी गार्डों से बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं पर निगरानी के बारे में चर्चा की है। कस्बा ईसानगर में स्थित इंडियन बैंक, जिला सहकारी बैंक कटौली व सिसैया में स्थित अन्य बैंक की शाखाओं में पहुंचकर बैंक प्रबंधक और स्टाॅफ से जानकारी ली,साथ ही शाखाओं में सायरन,सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की है।
पुलिस टीम ने इस दौरान बैंक प्रबंधकों से यह भी जानने की कोशिश की कि बैंक में आने वाले संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने के लिए क्या करते है। पुलिस टीम ने बैंक प्रबंधकों को आपसी बातचीत के दौरान किसी भी तरह की घटना व संदिग्ध के बाबत तत्काल पुलिस को भी सूचना देने के साथ ही अपातकालीन नंबरों का बैंकों में प्रदर्शित किया जाने के दिशानिर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ