उमेश तिवारी
काठमांडू / नेपाल :फर्जी भूटानी शरणार्थियों के मामले में नेपाल के पूर्व गृह मंत्री राम बहादुर थापा बादल के पुत्र प्रतीक थापा और नेपाली कांग्रेस के पूर्व सांसद अंगतवा शेरपा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
नेपाल पुलिस के अनुसार प्रतीक थापा और पूर्व सांसद अंगतवा शेरपा पर फर्जी भूटानी शरणार्थियों के मामले में शामिल होने का आरोप हैं। प्रतीक थापा के पिता बादल पूर्व माओवादी नेता हैं और फिलहाल वे केपी शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन (यूएमएल) के उपाध्यक्ष हैं। पूर्व उप प्रधानमंत्री टोप बहादुर रायमाझी भी शरणार्थी मामले में पुलिस की वांछित सूची में हैं।
नेपाली कांग्रेस के नेता और पूर्व गृह मंत्री बालकृष्ण खांड़, पूर्व गृह सचिव टेकनारायण पांडेय, गृह मंत्रालय के पूर्व सलाहकार डॉ. इंद्रजीत राय को इसी मामले में पहले ही गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ