अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा!! पुलिस अधीक्षक गोंडा के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना खोड़ारे मिशन शक्ति टीम द्वारा गांवों व कस्बों में जाकर बालिकाओं/महिलाओ को नारी सुरक्षा,सम्मान व स्वावलम्बन के प्रति जागरुक कर हे0ला0नं0 - 1090, 181, 1098, 1076, 1930,UP-112 के बारे मे बताया गया।
पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देश पर थाना खोडारे एंटी रोमियो टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं कस्बों में जाकर महिला सशक्तिकरण महिला सुरक्षा के तहत महिलाओं को व बालिकाओं को जागरूक करते हुए उन्हें सुरक्षा के उपाय बताएं तथा सुरक्षा संबंधी जानकारी दी मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि अगर कभी भी किसी भी महिलाओं या बालिकाओं को कोई परेशानी होती है तो तुरंत दिए गए उक्त हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बताएं।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर आपकी मदद करेगी वही यह भी बताया गया कि स्थानीय पुलिस का भी सहयोग ले पुलिस आपके साथ है!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ