अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा:ट्रेड यूनियनों की आयोजन समिति गोंडा द्वारा विश्व मजदूर दिवस का आयोजन जिला ट्रेड युनियन कौंसिल कार्यालय सुभाषनगर गोंडा में आयोजित किया गया। सभा की अध्यक्षता अमेरिका प्रसाद यादव मीनाक्षी खरे व सत्य प्रकाश पांडेय अध्यक्ष मंडल ने किया।
संचालन सीआईटीयू प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड कौशलेन्द्र पांडेय ने मजदूर दिवस का इतिहास रखते हुए कहा कि 1886 में आठ घंटे कार्य दिवस को लेकर तमाम मजदूर शहीद हो गये तथा हिंदुस्तान में 1 मई 1923 से मजदूर दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं , फिर भी आज की वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के हित में काम करते हुए श्रम कानूनों को समाप्त कर श्रम संहिता में बदल दिया है जिससे देश के मजदूरों को गुलाम बनाकर शासन सत्ता में बनी रहना चाहती है।
सभा को संबोधित करते हुए एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण त्रिपाठी ने कहा कि संविदा और आउटसोर्सिंग पर भर्ती हो रहे कर्मचारियों को बिना श्रम कानूनों का पालन किये बिना न्यूनतम वेतन व अन्य सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिये कार्य कराये जा रहे हैं, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, रेलवे, बैंक, बीमा सहित सभी सरकारी संपत्तियों को निजी पूंजीपतियों के हाथों में औने पौने दाम में बेच रही है। एस पी मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों के बलिदानों से मिले अधिकार को बचाये रखना है जो हमारे एकता और संघर्ष से ही बचाये रखना है।
सभा को दिलीप शुक्ला, ईश्वरशरण शुक्ला, अमित शुक्ला, रामकृपाल यादव, रानीदेवी पाल, रवीन्द्र सिंह, शिव कुमार तिवारी, आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, सुरेश कनौजिया , सन्तोष कुमार शुक्ला आदि ने संबोधित किया। सभा के बाद 12 सुत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री को संबोधित जिला प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित के माध्यम से दिया गया। सभा में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर रघुनाथ, साधना, नीलम श्रीवास्तव, मंजीत सिंह, रोबी गांगुली, विनय श्रीवास्तव, अम्बरीष तिवारी, मीरा पांडेय, गुणवन्ती, अर्जुन, केशराज सिंह, सादिक जफर, बजरंग प्रसाद सिंह, मसूद खां, लल्लन सिंह, गिरिजावती मौर्या आद्या तिवारी, बी एस सिंह, जवाहरलाल, ममता कश्यप, शादाब हनफी, स्वामी नाथ, राकेश सिंह, सुकई भारती, अमरदीप, रवीन्द्र प्रकाश, खुशबू कनौजिया, शिवाकान्त दूबे, हौंसिला प्रसाद, सोना देवी, रामदयाल, जरनैल सिंह, छांगुर प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ