Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज के सरायखत्री गांव मे प्रस्तावित पानी टंकी के जमीन का चिन्हांकन दूसरे गांव में.......



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के सरायखत्री गांव मे प्रस्तावित पानी टंकी गांव के दुसरे राजस्व गांव मोहनापुर मे जमीन का चिंहांकन कर नीव जेसेबी से खुदवाकर किया गया शुरू गांव वाले जता रहे विरोध क्षेत्र मे बना चर्चा का विषय।


मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के सरायखत्री गांव मे पानी टंकी बनने का प्रस्ताव पास हुआ था इसी गांव मे जमीन का चिंहांकन भी किया जा चुका था, लेकिन किन्हीं कारणों से अचानक इसी ग्राम पंचायत के दुसरे राजस गांव मे हल्का लेखपाल रविंद्र प्रजापति ने जमीन का चिंहांकन कर नमामि गंगे प्रजोकेट तहत पानी टंकी निर्माण करने का जानकारी जब गांव मे दी तो मोहनापुर गांव मे रहनेवाले दलित परिवार सोम्मारी देवी  पर आफत आन पडी।



 इस नये जगह पर पानी टंकी निर्माण की सूचना बाद से ही दलित परिवार लगातार विरोध कर रहा है इसके विरोध को लेकर जिले पर व मौकेपर दलित परिवार प्रदर्शन कर चुका है ।



आज भी दलित परिवार के महिला और बच्चे निर्माण रोकने का प्रयास किये पर नायब तहसीलदार तरबगंज रंजन वर्मा व वजीरगंज पुलिस की मौजूदगी मे मोहनापुर गांव मे जमीन का चिंहांकन जेसीबी लगाकर कर लिया गया है। 



इस मामले में गोंडा के एल एनटी के नागवंशी चंद्रशेखर नेबताया कि यहा पर 300केसीएल की पानी टंकीबनेगी जिसमें मिनरल वाटर तरह शुद्ध पेयजल गाव वालो को मिलेगा यह काम केन्द सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट तहत हो रहा है 


वही पीड़ित सोम्मारी देवी ने बताया कि आज जिलाधिकारी गोंडा से मिलने गई थी कल बुलाया है जब तक न्याय की उम्मीद रहेगी वह अपने हक के लिये कानुनी लडाई लडती रहेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे