वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ । सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने पट्टी तहसील के सुदूर ग्रामीण अंचल बेसार निकट बंधवा बाजार में अपने ग्राम प्रवास के दौरान आयोजित चिकित्सा निशुल्क चिकित्सा शिविर में बोलते हुए कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है और इसी उद्देश्य से हमने ग्राम प्रवास का 31 दिवसीय कठिन संकल्प लेकर यह कार्य शुरू किया है ।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ सुविधाओं को आम जनमानस तक पहुंचाए जाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है उसी के तहत बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के साथ जनपद प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना,गांव गांव में कॉमन हेल्थ सेंटरों की स्थापना, पुराने एयनयम सेंटरों को मजबूती प्रदान किए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है किंतु उसके बावजूद भी अभी स्वास्थ्य के क्षेत्र में गांव के गरीब जनमानस के बीच कार्य करना बहुत आवश्यक है ।
इसी के तहत मेरे द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कराया किया जाता रहता है तथा उन शिविरों में एलोपैथिक चिकित्सकों के साथ-साथ आयुष के चिकित्सकों का भी सहयोग लेकर भारतीय पद्धति से चिकित्सकीय सुविधाएं जिस पर प्राथमिकता से भारत सरकार कार्य कर रही है उस उपचार का भी लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाए जाने का युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है ।
उन्होंने शिविर में बड़ी संख्या में आयुष पद्धति से चिकित्सकीय सेवा देने वाले चिकित्सकों के बीच उपस्थित जन समुदाय से कहा कि आज जरूरत है भारतीय पद्धति के चिकित्सकीय सुविधाओं की ओर हम ध्यान दें क्योंकि एलोपैथ के साथ आयुर्वेद में स्वदेशी तकनीक से बनी दवाओं का इस्तेमाल कर हम दवाओं के कुप्रभाव से अपने को बचा सकते हैं साथ ही बेहतर जीवनशैली भी आयुष के चिकित्सकों द्वारा अपनाए जाने की सलाह दी जाती है, वह भारतीय संस्कृति और सभ्यता को भी मजबूत कर हमें स्वास्थ्य संवर्धन में सहायक होती है ।
अपने प्रवास के दौरान सांसद ने बंधवा बाजार से लेकर बेसार गांव तक प्रातः 5:00 बजे से प्रभात फेरी का कार्यक्रम कर स्वच्छता एवं पर्यावरण जन जागरण का संदेश देने के साथ-साथ चतुर्भुज मंदिर बेसार पर आयोजित योगाभ्यास शिविर में भी ग्रामीणों के साथ हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की जन समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ आंगनबाड़ीकार्यकत्रीओं,आशा बहुओं, उद्यान विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ग्राम में विकास के अधिकारियों तथा लाभार्थी परियोजनाओं के खंड स्तरीय अधिकारियों व बैंकिग सेवा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए लोगों से योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाए जाने की अपील करते हुए उनसे संवाद स्थापित कर उनकी भी समस्याओं को सुनते हुये उसे हल करने का आश्वासन दिया ।
इस दौरान सांसद ने बंधवा बाजार से पृथ्वीगंज होते हुए पट्टी जाने वाले खराब मार्ग को भी जल्द ही मरम्मत कराए जाने तथा स्थानीय अन्य जनसमस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया सांसद द्वारा नायब तहसीलदार तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पट्टी व राजस्व टीम की उपस्थिति में कई मामलों का सुलह समझौतों से निपटारे का भी प्रयास किया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पियलपी भी शामिल रहे ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पट्टी,जिला उद्यान अधिकारी, नायब तहसीलदार पट्टी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पट्टी नंदलाल, विवेक उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी पट्टी, अभिषेक पांडे, के के गुप्ता, ग्राम प्रधान बेसार शेर बहादुर, अमित सिंह 'दादा' सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ