भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी में एकजुटता पर जोर
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शाम पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वाधान में पत्रकारिता उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महासंघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि मीडिया वर्तमान समय में सबसे ज्यादा असुरक्षित माहौल से अपने उत्तरदायित्वों के निर्वहन की कठिनाई का सामना कर रही है।
उन्होनें विश्व सूचकांक में अभिव्यक्ति की मजबूती को लेकर भारतीय मीडिया के निचले पायदान पर होने को भी चिंताजनक कहा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्र ने पत्रकारों की सुरक्षा तथा सुविधाओं को लेकर सरकारी उपेक्षा पर सभी मीडिया संगठनों की एकजुटता को जरूरी बताया। पत्रकार एवं अधिवक्ता बाबा नरेन्द्र ओझा ने लोकतंत्र के स्तम्भ के रूप में हिन्दी पत्रकारिता के योगदान को जमकर सराहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी व संचालन संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश मिश्र ने किया। तहसील इकाई अध्यक्ष विनोद सिंह ने संगोष्ठी के उददेश्य की भूमिका प्रस्तुत की।
समारोह में मनोज सिंह, राजेन्द्र मिश्र, राजकुमार मिश्र, आशुतोष मिश्र, शत्रुघ्न पाण्डेय, जाकिर अली ने भी पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौतियों पर बिंदुवार प्रकाश डाला।
इस मौके पर आनन्द त्रिपाठी, आईपी मिश्र, सुशील सिंह बघेल, धर्मेन्द्र मिश्र, प्रेम मिश्र, संजीव त्रिपाठी, राजेन्द्र गुप्ता, फूलचंद्र पाण्डेय आदि रहे। आभार प्रदर्शन व्यापार मण्डल के मंत्री मनीष मिश्र ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ