Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नौतनवां के नवनिर्वाचित चेयरमैन ने नगर में घूमकर सफाई व्यवस्था का जाना हाल



उमेश तिवारी 

महराजगंज जनपद के आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवां  में सफाई व्यवस्था के अवलोकन पर निकले चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने आज नौतनवा के मुख्य मार्ग पर सफाई व्यवस्था का हाल जाना। सफाई नायक समेत कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।



आज मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे बृजेश मणि त्रिपाठी नौतनवां नगर में सफाई व्यवस्था का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले और मुख्य मार्ग पर भ्रमण करते हुए भगत सिंह चौराहे के पास नाले पर चल रहे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और सफाई कर्मियों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान सफाई नायक को आवश्यक दिशा निर्देश भी निर्गत किए।



इस मौके पर बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करना है, कहीं से भी कोई शिकायत मिली तो जिम्मेदार कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे। सफाई व्यवस्था को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर सभासद संजय पाठक के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे