ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह ने सरयू पुल के दोनों तरफ पुल पर जाली लगाने के लिए जिलाधिकारी को एक मांग पत्र दिया है।
जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार से मिलकर एक मांग पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि सरयू पुल आत्महत्या करने का हब बन चुका है। सरयू पुल पर दोनों तरफ जाली लगाए जाना नितांत आवश्यक है।
जिससे इस प्रवृत्ति कि लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने लिखा है कि आए दिन सरयू पुल से कूदकर लोग आत्महत्या कर रहे हैं बीते दो-तीन वर्षों में दर्जनों लोग सरयू पुल से छलांग लगा चुके हैं। ऐसी स्थिति में पुल पर दोनों तरफ लगाए जाने की आवश्यकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ