वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। समाज सेवा करनी चाहिए। यथासंभव मदद के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए।
उक्त बातें मंगलवार को जेष्ठ मास, गंगा दशहरा व पत्रकारिता दिवस पर राष्ट्रीय सहारा परिवार द्वारा अंबेडकर चौराहे पर सरबत वितरण के दौरान सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने कहा कि पत्रकारिता के दायित्व के साथ इस तरह की अनूठी पहल का अनुकरण सभी को करना चाहिए।
रानीगंज के पूर्व विधायक धीरज ओझा ने कहा कि हर व्यक्ति को ऐसे पुनीत कार्य के लिए यथासंभव आगे आना चाहिए। 4 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने सरबत प्रसाद ग्रहण किया।
बताते चलें कि अंबेडकर चौराहे पर राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र परिवार ने भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए सरबत वितरण का कार्यक्रम किया जिसमें समाजसेवी, राजनीतिज्ञ तथा अधिकारी के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे और सहभागिता की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डॉक्टर नीरज तिवारी,पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक त्रिपाठी, अमृत लाल यादव, पत्रकार मनोज तिवारी पत्रकार राजेंद्र पांडेय, पत्रकार विनय पाठक, वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण शुक्ल "राजन", शैलेश तिवारी, रवींद्र धर दुबे, डॉक्टर अमित पांडेय, अखिल नारायण सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, बृजेश विश्वकर्मा, पवन सिंह, अजितेश त्रिपाठी, नीरज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव सहित अनेकों लोगों ने सहभागिता की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ