बनारसी मौर्या
मसकनवा (गोंडा) गोरखपुर की ओर जा रही मालगाड़ी का ब्रेक जाम होने से अचानक धुआं निकलने लगा। मालगाड़ी के गार्ड और ड्राइवर ने ब्रेक को आइसोलेट कर मालगाड़ी को आगे बढ़ाया।
इस दौरान मालगाड़ी 15 मिनट तक रेलवे स्टेशन के ब्लाक जंक्शन में खड़ी रही। बुधवार की सुबह 11 बजकर 59 मिनट पर मसकनवा रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रैक से जीएस राप्ती क्रेक मालगाड़ी गुजरी। रेलवे स्टेशन से कुछ आगे बढ़ने पर मालगाड़ी में ब्रेक जाम होने से चिंगारी व धुवां निकलने लगा।
सहायक स्टेशन मास्टर अमित कुमार सिंह ने बताया की कांटा वाला सुब्बन सिंह ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर दी। मालगाड़ी को ब्लाक सेक्शन में रोका गया। तथा घटना की सूचना कंट्रोल रूम में दी गई।
मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड ने ब्रेक को आइसोलेट किया। उसके बाद मालगाड़ी गोरखपुर रवाना हुई। इस दौरान मालगाड़ी 15 मिनट तक खड़ी रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ