दिनेश कुमार
गोण्डा। सडक दुर्घटना में बाल बाल कई लोग बच गये। वही इस घटना में एक कार सांसद आवास के सामने तालाब में जा गिरी तथा दूसरी कार का पहिया दग गया।
मामला मनकापुर स्टेशन तिराहे से आईटीआई जाने वाली रोड पर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह की कोठी के सामने का है। स्टेशन की तरफ से एक कार चालक तेजी से कार चलाते हुए जा रहा था। वही आगे सिपाही चौहान नाम का एक व्यक्ति वाइक से कार के आगे जा रहा था।
लोग बताते है तेज रफ्तार कार ने पहले वाइक वाले को ठोकर मारा जिससे वाइक चालक सडक के बगल अनियंत्रित होकर गिर कर चोटहिल हो गया।
कार को मारी ठोकर
वही कुछ दूरी पर पीलखाना से आ रही एक कार को ठोकर मारते हुए तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराती हुई राजा साहब के कोठी के सामने मंदिर के दक्षिण तरफ स्थित तालाब में जा गिरी।
गनीमत रही कि तालाब में पानी कम रहा। इससे कार पानी में नहीं डूबी। इससे एक बडा हादसा टल गया। घटना को देखर्ने के लिए भारी भीड जमा हो गयी।
जाको राखे साइयां मार सके न कोय की कहावत चरितार्थ हो गयी। इतने बडे हादसे भी कोई जनहानि नही हुई। जबकि लोग बताते है कि तेज रफ्तार कार के सामने यदि कोई पड जाता तो शायद बचना मुश्किल था।
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस के जवान तत्काल पहुंच कर मौके का जायजा लेते हुए क्षतिग्रस्त वाइक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गयी है।कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्यवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ