ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पाइप लाइन डालने में एलएनटी कंपनी द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर लोगों ने एसडीएम को पत्र देकर जल जीवन मिशन कार्य रोक कर जांच करके मानक के अनुरूप कार्य करवाने की मांग की है।
क्षेत्र के नगवा कला निवासी समाजसेवी लक्ष्मी शंकर तिवारी ने एसडीएम को दिए पत्र में कहा है कि उसके ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के तहत एलएनटी कंपनी द्वारा पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है। कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क को जहां-तहां खोद कर पाइप डाली जा रही है।
उसके बाद गड्ढे को सही से भरा भी नहीं जा रहा है। जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। एसडीएम हीरालाल ने बताया शिकायत मिली है कार्यदाई संस्था को सही से काम करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ