कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को बाबा घुइसरनाथ धाम समेत अंचल के हनुमान मन्दिरों में सुबह से देर शाम तक हनुमान भक्तों का तांता लगा दिखा। जगह जगह हुए भण्डारों में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
बाबा घुइसरनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी महराज की पूजा आराधना करते हुए उन्हें लडडुओं का भोग लगाया। मंदिर के मुख्य महन्त मयंक भाल गिरि ने श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को लेकर परिसर में प्रबन्धों की देखरेख में मशक्कत की।
लालगंज में हनुमत निकेतन में भी श्रद्धालुओं का हनुमान जी के दर्शन पूजन को लेकर उत्साह बना दिखा। यहां मंदिर के प्रबंधक पं. वज्रघोष ओझा व समाजसेवी विजय कौशल ने राहगीरों को शरबत का प्रसाद ग्रहण कराया।
हरिहरमंदिरम में तीसरे मंगलवार को श्रद्धालुओं ने पंचमुखी हनुमान की पूजा आराधना की। नेशनल हाइवे पर तीसरे मंगलवार को शरबत तथा भण्डारे के कार्यक्रमों का असर यातायात प्रबंधन पर भी दिखा। नेशनल हाइवे लखनऊ वाराणसी के लालगंज प्रतापगढ़ रोड पर दिन मे कई बार जाम की स्थिति होने से लोग परेशान भी दिखे।
इधर नगर के मनीपुर दीवानी वार्ड में सोमवार की शाम गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में भी श्रद्धालुओं का जमघट दिखा। समाजसेवी पं. गिरीश मिश्र के संयोजन में हुए भण्डारे में देर रात तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करते हुए द्वारिकाधीश की झांकी का दर्शन पूजन किया।
कार्यक्रम में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रधानाचार्य सुनील शुक्ल, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिल महेश, प्रभाकर दुबे, मुन्ना तिवारी, डा. शिवशरण मिश्र, आचार्य दिवाकर नाथ शुक्ल, नवीन शुक्ल, करूणाशंकर मिश्र, रमाशंकर तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ