एकलब्य पाठक
ईसानगर खीरी:पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सोमवार को थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,जितेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने गनेशपुर मोड़ रोड पर संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे युवक शिवम सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह निवासी भयापुरवा थाना पयागपुर जनपद बहराइच को संदिग्ध अवस्था मे भट्ठे के पास पकड़ लिया।
जिसके पास तलाशी में एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद हुई। जिसको लेकर उस पर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जी के निर्दशन में चलाए जा रहे अभियान में बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के गांव भयापुरवा निवासी युवक जो क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था मे घूम रहा था।
जिसको रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुई है। जिसको विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ