ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जेष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार पर करनैलगंज में अलग-अलग दर्जनों स्थानों पर भंडारे का आयोजन हुआ।
वहीं किन्नर चांदनी ग्रुप द्वारा बिल्कुल अलग तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चौरी चौराहे पर चांदनी ग्रुप के किन्नरों द्वारा विशाल भंडारे के साथ-साथ सांस्कृतिक, धार्मिक एवं भगवान गणेश बालाजी व हनुमान जी की झांकी, नृत्य नाटिका निकाली गई।
जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और झांकी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों को धर्म के प्रति जागरूक किया गया।
इसके अलावा विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गुरु चांदनी, मोहिता, अंशिका, सनाया, तनु सहित भारी संख्या में किन्नर उपस्थित रहे।
वहीं पावर हाउस के बगल, करनैलगंज बस स्टॉप, एचडीएफसी बैंक के सामने, ग्राम पिपरी पेट्रोल पंप के पास, सरयू घाट के पास सहित दर्जनों स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ