कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। मुल्क की अमनों शांति के पैगाम के साथ लोगों में नेकी के जज्बे के लिए जायरीनों का जत्था बुधवार को हज यात्रा के लिए यहां से रवाना हुआ। बडी संख्या में जुटे लोगों ने हज यात्रियों को गमगीन माहौल में विदाई दी।
नगर निवासी पूर्व मण्डलीय यूनानी चिकित्साधिकारी डा. वकील अहमद अपनी पत्नी डा. शबनम के साथ हज यात्रा के लिए निकले। लोगों ने अल्लाह ताला की खिदमत में पेशी के लिए निकले डा. वकील व डा. शबनम का गुलपोशी कर खैरमकदम भी किया।
वहीं जायरीनों की विदाई के मुबारक मौके पर लोगों के बीच तकरीर मे सगरा सुंदरपुर मदरसा फारूकिया उलूम के प्रबंधक मौलाना अब्दुल रशीद ने बताया कि दुनिया के तमाम देशों के मुसलमान जिलहिज के महीने मे मक्का शरीफ में जमा होकर अल्लाह पाक के फरमाबरदारी के फर्ज को अंजाम देते हैं।
उन्होने कहा कि इस्लामी की नेकनीयती में यह आपसी एकता एवं भाई चारे की मिसाल हुआ करती है। हाफिज शमीम खान ने नात ए कलाम पेश कर हज की खूबसूरती पर रोशनी डाली।
इस मौके पर हाजी निसार अहमद, मुख्तार अहमद, फारूक अहमद, जावेद अहमद, जुबैर अहमद, डा. सिराज अहमद, इं. तौकीर अहमद, मास्टर नजीर अख्तर, शबा बानो, रीना बानो, शहनाज बेगम, सूफिया बानो, डा. इस्तियाक अहमद, डा. जुल्फिकार, जावेद, परवेज अख्तर आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ