डीएम को संबोधित ज्ञापन में समाधान न होने पर आंदोलन का किया ऐलान
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती तथा लालगंज बाजार एवं नगर पंचायत के दीवानी वार्ड में जर्जर तार तथा जीर्ण शीर्ण विद्युत पोल न बदले जाने को लेकर बुधवार को वकीलों में आक्रोश पनप उठा।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने डीएम को संबोधित एसडीएम उदयभान सिंह को सौपें गये ज्ञापन में वकीलों ने कहा है कि जर्जर तारों व कमजोर विद्युत पोलों के कारण आपूर्ति सुचारू नही हो पा रही है।
ज्ञापन मे कहा गया है कि जर्जर तार के कारण ट्रांसफार्मर भी जल उठते हैं। ऐसे में सिंचाई के साथ साथ व्यापारिक कारोबार के क्षेत्र में भी लोग कठिनाई का सामना कर रहे हैं।
अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा कि विद्युत विभाग की इस लापरवाही से तहसील तथा दीवानी में ऑनलाइन व पेपरलेस अभिलेखों के भी समय से न मिल पाने के कारण फरियादी हलाकान हो रहे है।
ज्ञापन में प्रशासन को आगाह किया गया है कि समस्या का समाधान न होने पर वकील तहसील समाधान दिवस में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापनदाताओं में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह, महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, प्रमोद सिंह, सुजीत त्रिपाठी, विपिन शुक्ल, विभाकर शुक्ल, प्रवीण यादव, सुमित त्रिपाठी, शिव नारायण शुक्ल, राजेन्द्र त्रिपाठी, प्रभाकर पाल आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ