Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:एक ही दिन में किशोर व युवक की मौत पर मचा कोहराम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। सड़क दुर्घटना में एक ही दिन दो युवकों की मौत से पीड़ितो के घर कोहराम मच गया। सांगीपुर थाना के पूरे रंजीतपुर मुरैनी निवासी दुर्गा प्रसाद वर्मा का पुत्र संतोष कुमार वर्मा 30 अपने साथी अभिषेक वर्मा 27 के साथ बाइक से मंगलवार की रात सांगीपुर बाजार से घर लौट रहा था। रात करीब ग्यारह बजे सांगीपुर अठेहा रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। 



दुर्घटना में बाइक सवार घायलों को सांगीपुर सीएचसी इलाज के लिए पुलिस ले आयी। गंभीर रूप से घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते मे ही चुटहिल संतोष की मौत हो गयी। वहीं दूसरे घायल युवक अभिषेक को स्वरूप रानी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। युवक की मौत की खबर घर पहुंची तो परिजन बिलखने लगे। 



पुलिस ने शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेजवाया। घटना को लेकर मृतक संतोष के पिता दुर्गा प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं दूसरी घटना सांगीपुर थाना के ही रंगौली बाजार में हुई। हर्षपुर असांव गंाव निवासी बकरीदी के पुत्र मोहर अली ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि मंगलवार को उसका भांजा मो. सिवान 10 पहाड़पुर बाजार गया हुआ था। 



रंगौली चौराहे पर सामने से आ रही बाइक ने सिवान को टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल सिवान को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेण्टर लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख उसे प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में किशोर की मौत हो गयी। 



पुलिस ने बाइक सवार तीन अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटनास्थल पर आरोपी अपनी बाइक छोडकर भाग निकले। पुलिस बाइक को कब्जे मे लेकर सांगीपुर थाने लेकर पहुंची। एक ही दिन में युवक व किशोर की मौत से दो के दो परिवारों में कोहराम मच गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे