ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कचनापुर गांव में सरकारी भूमि को बेचे जाने के मामले में उपजिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।
इसी जमीन के मामले को लेकर सन 2019 में तहसीलदार ने तत्कालीन लेखपाल राजकुमार को जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था। लेखपाल ने मुकदमा लिखने के लिए तहरीर भी दिया लेकिन तब पुलिस की तरफ से मुकदमा नही लिखा गया था।
कचनापुर बसुहा निवासी हबीब और आलम ने उपजिलाधिकारी से शिकायत किया कि सात सौ वर्गफुट बंजर जमीन को आबादी दिखाकर गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी तंत्र को धोखा देकर बेंच दिया। जिस पर तहसीलदार ने जांच कराया तब मामले का पता चला।
तहसीलदार ने तत्कालीन लेखपाल राजकुमार को आदेशित किया कि मुकदमा लिखाकर जमीन खाली कराई जाए। लेखपाल ने मुकदमा के लिए पुलिस को तहरीर भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। इस मामले में दोबारा उपजिलाधिकारी हीरालाल ने मुकदमा लिखाने का आदेश दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ