Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधि विधान एवं पूजन अर्चन के साथ हुआ नगर पंचायत बेलसर कार्यालय का शुभारंभ



मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह

गोंडा ! नगर पंचायत बेलसर के कार्यालय का विधि विधान एवं पूजन अर्चन के साथ नवसृजित नगर पंचायत बेलसर कार्यालय का शुभारंभ किया गया ।


इस अवसर पर पंडित आचार्य कौशलेंद्र दीपक शुक्ला के नेतृत्व मे कार्यालय पर बजरंगबली के पूजन अर्चन एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह उर्फ श्यामू सिंह ने कहा कि आम जनमानस के सहयोग से यह पद प्राप्त हुआ है और आम जनमानस का ध्यान रखा जाएगा। 


जनता की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है। जनता के सुख में ही हमारा सुख है। नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य है। जन-कल्याण के लिए हम सदैव प्रयासरत रहेगें ।पूर्व प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए पूरी टीम अपना सहयोग देगी।


इस अवसर पर समाजसेवी राम भजन चौबे ने अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए नगर पंचायत बेलसर की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया। बेलसर नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला देवी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। 


इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राधामोहन पांडेय, संयुक्त मंत्री इंद्रजीत सिंह, युवा नेता मनोज चौबे, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, रितेश सिंह पूर्व प्रधान, शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोनू सिंह, गोलू सिंह,सूरज सिंह, निखिल सिंह, राघव राम तिवारी पूर्व प्रधान , संग्राम सिंह जिला पंचायत सदस्य, सोनू तिवारी पूर्व प्रधान , संतोष दुबे, जीतू सिंह, रविंद्र पांडेय , तेज प्रताप सिंह, आनंद सिंह, रणजीत सिंह आदि के साथ-साथ विभिन्न वार्डों के सभासद तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे