उमेश तिवारी
महराजगंज: नजदीक आते बरसाती मौसम के मद्देनजर बुधवार को जिले के संबंधित अधिकारियों ने बांधों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने चेहरी तटबंध का औचक निरीक्षण कर सेक्शन सुधार व कटाव निरोधक कार्यों का जायजा लिया।
इस मौके पर डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को हर हाल में 15 जून तक बांधों का मरम्मत काम समाप्त करने का आदेश दिया।
मिली खबर के मुताबिक डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई बाढ़ खंड से तटबंध के चौड़ीकरण व उच्चीकरण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कटाव निरोधक कार्यों लॉन्चिंग ऐपरन और बोल्डर पिचिंग के कार्यों का भी निरीक्षण किया। एक्सईएन सिंचाई ने बताया कि तटबंधों के चौड़ीकरण व उच्चीकरण का कार्य अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि लॉन्चिंग ऐपरन और बोल्डर पिचिंग में मिर्जापुर स्टोन का प्रयोग किया जा रहा है। लांचिंग ऐपरन का कार्य पूर्ण हो चुका है और पिचिंग कार्य भी अपने अंतिम चरण में है। जिस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता से कहा की सेक्शन सुधार व कटाव निरोधक सभी कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर हमे सूचित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि जहां नदी का प्रवाह तेज रहता है, उन जगहों को चिन्हित करते हुए बोल्डर व अन्य कटाव निरोधक उपायों के माध्यम से सुरक्षित करें।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जनपद के सभी तटबंधों को सुरक्षित करने और बाढ़ निरोधक परियोजनाओं को बाढ़पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव संबंधी आवश्यक उपायों को 15 जून से पूर्व कर लें, ताकि बाढ़ की स्थिति में तत्काल कदम उठाए जा सकें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ