कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर थानाध्यक्ष की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में बुधवार को एक टॉप टेन अपराधी को 800 ग्राम गांजे के साथ पकड़कर जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में बुधवार को चलाये गए अभियान में अवैध गांजे के साथ टॉप टेन अपराधी धनीराम उर्फ धन्नी पुत्र रंगीलाल निवासी पूरब बेती मजरा बेंती सहदेव थाना ईसानगर को नशीले पदार्थ 800 ग्राम अवैध गांजे के साथ पकड़कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि धन्नी पर ईसानगर समेत पड़ोसी जनपद सीतापुर के थाना हरगांव में संगीन धाराओं में करीब 20 मुकदमें दर्ज है।
इस दौरान उपनिरीक्षक सुशील कुमार तिवारी,सुनील कुमार तिवारी समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ