कमलेश
धौरहरा खीरी:धौरहरा क्षेत्र के बसंतापुर गांव से दो दिन पहले घर से अचानक निकलकर गायब हुआ 8 वर्षीय बालक धौरहरा कस्बे के लाला पुरवा के पास गश्त के दौरान पुलिस को मिल गया। जिसके बारे में जानकारी कर उपनिरीक्षक असद खान ने उसकी मां व मामा-नाना को सौंप दिया।
धौरहरा कस्बे के लालापुरवा के पास बीती रात बरसात के दौरान गश्त पर निकले उपनिरीक्षक असद अहमद खान व सिपाही मनीराम को लाला पुरवा चौराहे के पास अज्ञात 8 वर्षीय बालक दिखाई पड़ा जिसे रोककर जब उन्होंने उससे पूछताछ की तो वह कुछ बता नहीं सका।
जिसके बारे में क्षेत्र से सूचना एकत्रित की तो पता चला कि उक्त बालक अनुज (8) पुत्र रामेश्वर निवासी गांव बसंतापुर का है,जो दो दिन पहले ही घर से कही चला गया था, जिसकी खोज परिजन लगातार कर रहे है।
बालक के परिजनों का पता चलते ही उपनिरीक्षक असद अहमद खान ने उसके घर वालों अनुज के शकुशल होने की सूचना देकर मां पराना,नाना बिरजा व मामा नंदराम के सुपर्द कर दिया। वही पुत्र को पाकर मां पराना समेत उसके परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ