पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा (गोंडा)। क्षेत्र के सभी 71गांवो के लोगों को जल्द मिलेगा स्वच्छता अभियान का फायदा तैयार हो रही डस्टबिन क्षेत्र पंचायत से कराया जाएगा काम ब्लाक परिसर में डस्टबिन का हो रहा रंग रोगन जानकारी एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा ने दी जानकारी।
सरकार के स्वच्छता अभियान का असर साफ दिखाई दे रहा है सरकार ने इस योजना को गांव के अंतिम छोर पर पहुंचने का पुरी व्यवस्था कर ली है पुरे क्षेत्र के 71गांवो में अब कुड़ा करक्ट रखने के लिए डस्टबिन जगह जगह पर रखा जाएगा यह सभी काम क्षेत्र पंचायत के हवाले से हो रहा है इसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी है
ब्लाक परिसर में डस्टबिन की रंगाई पुताई काम तेजी से हो रहा है जिससे किसी भी व्यक्ति को कुड़ा करक्ट इधर उधर ना रखना पड़े हर गांव के प्रमुख जगहों पर यह डस्टबिन रखा जाएगा।इस जानकारी के बाबत एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत के माध्यम से सभी गांवों में डस्टबिन लगेगी जिसमें सुखा और गीला कचरा प्रबंधन हेतु रखा जाएगा इसलिए डस्टबिन का रंगरोगन किया जाएगा।
हर गांव में हमारे रोजगार सेवक साफ सफाई देख रहे हैं पर कचरा प्रबंधन की व्यवस्था हो जाने पर साफ सफाई में और फायदा होगा इससे क्षेत्र के सभी गांव के लोगों को फायदा मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ