पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा )।क्षेत्र के मैनपुर गांव में किसान सम्मान निधि का कैंप का उद्घाटन गांव प्रधान दुर्गा सिंह ने किया इस मौके पर गांव के 60 किसानों ने योजना का लाभ उठाया।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के मैनपुर गांव में किसान सम्मान निधि कैंप का आयोजन सरकार के दिशा निर्देशों पर हर न्याय पंचायत मे होना है मैनपुर मे आयोजित इस कैंप का उद्घाटन गांव प्रधान दुर्गा सिंह ने किया गांव प्रधान ने उपस्थित लोगो को सरकार की इस बहुआयामी योजना का लाभ हर किसान को उठाना चाहिए इससे सरकर की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं ।
इस मौके पर कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक अरुण सोनी ने कहा कि कुल 60 किसानों ने कैंप का लाभ उठाया है कागजों केफोरम पुरा कर सम्मान निधि का लाभ मिलेगा।
गांव के किसान देवी प्रसाद दुबे पूर्व प्रधान अगनू देवनरायन पांडेय शशिकांत शुक्ला भोलानाथ उपाध्याय उमा प्रसाद सिंह बाबूराम उपाध्याय राघवराम दुबे विनोद कुमार शिवपूजन जायसवाल राजबाबू दुबे संजय दुबे मायाराम कोरी पंकज पांडे धरनीधरतिवारी सहित करीब 60 किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ