बृजेश गुप्ता
श्रावस्ती जनपद के नेशनल हाइवे 730 के कटरा चौधरी राम बिहारी बुद्धा इंटर कॉलेज के पास जायरीनों से भरी एक पिकअप पलट गयी। सभी पिकअप सवार जायरीन बस्ती जिले से बहराइच दरगाह शरीफ जा रहे थे।
वही रास्ते में चौधरी राम विहारी बुद्धा इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पिकअप मिठाई की दुकान में घुसते हुए पलट गई।पिकअप में करीब 2 दर्जन लोग सवार थे जिसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी इकौना पहुँचया गया।जहाँ सभी घायलों का इलाज चल रहा वही दो की हालत गंभीर होने के चलते इलाज के लिए बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ