पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव में जमीन विवाद के 15 साल पुराने मामले में क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद यादव ने मौके पर जाकर नाप कराकर दो पक्षों में कराया समझौता स्थानीय लोग पुलिस कार्रवाई की कर रहे हैं तारीफ।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव में दो पट्टीदारों अमित तिवारी व रामजग तिवारी में करीब 15साल से घर के पीछे स्थित जमीन को लेकर बराबर दोनों पक्ष लड़ाई झगड़ा करते रहे हैं शुक्रवार की सुबह दोनों के घर वालों के बीच नोंकझोंक होने लगी और स्थानीय पुलिस दोनों को थाने पर ले आयी तब थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने इस मामले बाबत कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार रमन व क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद यादव को मौके पर भेजा।
घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों की बात सुनकर मौका मुआयना कर जमीन की नाप जोख कराकर दोनों पक्ष को संतुष्ट कर करीब 15 साल से चल रहे जमीन विवाद मामले का सुलहनामा कराया दोनों पक्ष संतुष्ट नजर आये मौके पर मौजूद ग्रामीण व स्थानीय लोगों ने क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद के फैसले की सराहना किया।
मौके कोल्हमपुर चौकी दिवान शशिकांत, ब्रह्मानंद यादव बीडीसी किट्टू तिवारी विजय पासवान कृष्ण मोहन यादव जीतेन्द्र यादव सहित उपस्थित लोगों ने पुलिस टीम के कार्यशैली की प्रशंसा किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ