कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। पारिवारिक कलह के चलते महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका आशा कार्यकत्री भी थी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मेंढावा (पूरे रामन) निवासी सुरेश गौतम की पत्नी संतोष गौतम 42 ने शनिवार की रात परिवारिक कलह के चलते घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के समय बताया जाता है कि मृतका का बेटा अभिषेक किसी कार्य से लालगंज गया हुआ था। वहीं मृतका की बेटी मानशी ननिहाल में रहती है। चर्चा के मुताबिक मृतका को घर के किसी सदस्य से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे क्षुब्ध होकर संतोष कच्चे घर की धन्नी में साड़ी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर लालगंज कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजवाया। सूत्रों के मुताबिक घटना के समय मृतका फोन पर अपने बेटे से बात कर रही थी। इसे लेकर पुलिस ने मृतका का फोन भी घटना की तह तक पहुंचने के लिए सर्विलांस के लिए लगवाया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ