सत्येंद्र यादव
उज्जैन(मप्र)सेन समाज विकास संगठन के तत्वावधान मे सभागार एम एल ए रेस्ट हाउस भोपाल मे आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी एंव कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सेन परमात्मा ने कहा कि सेन समाज इतिहास और हथियारों का सबसे धनी समाज है। 344 ईसा पूर्व इस भारत भूमि का प्रथम सम्राट अगर कोई हुआ है तो वह सेन जाति मे जन्मे महापद्म नंद हुये है, महापद्म नंद ने जनपदों को जीत केन्द्रीय शासन प्रणाली को लागू किया। इसलिए महापद्मनंद को आज भी केन्द्रीय शासन प्रणाली का जनक कहा जाता है, श्री परमात्मा ने कहा कि एक एतिहासिक दृष्टि से अगर सेन समाज का कोई सानी नही है तो धार्मिक दृष्टिकोण से भी सेन समाज से पवित्र दूसरी दूसरी कोई जाति नही है चाहे धरती हो या आसमान चाहे जन्मोत्सव या मृतक का परिवार प्रथम शुद्धिकरण का अधिकार भी सेन समाज के पास है। परन्तु मनुवादी व्यवस्था सेन समाज को विकास की पंक्ति मे सबसे पीछे खड़ा कर दिया । प्रवीण सेन ने कहा कि समाज को फिर से राजा बनने के लिए राजा की तरह सोचना होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एस राजोरिया ने कहा किसी भी समाज मे राजनीतिक महत्वाकांक्षा होनी चाहिए। जब तक राजनीतिक महत्वाकांक्षा नही होगी तब तक आप शासक बनने की सोच भी नही सकते ।
युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बंदेवार ने कहा कि डरना बंद करके लड़ना सीखो जब तक लड़ोगे नही तब तक कुछ हासिल भी नही होगा। प्रदेश सचिव शोभनाथ ने कहा कि किसी भी समाज का विकास बलिदान मागता है , जब कभी भी मेरे समाज को बलिदानी की आवश्यकता पड़ेगी तो प्रथम पंक्ति मे मेरा नाम होगा ।
इस अवसर पर दीपक बंदेवार छिंदवाड़ा को युवा सेन समाज विकास संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष तो राजनीतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय रमाकांत ठाकुर आगरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी एल सेन जबलपुर राजनीतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव शोभनाथ सेन सतना तो विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष शासकीय अधिवक्ता प्रमोद नापित सिंगरौली कर्मचारी प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नीरज सेन विधानसभा भोपाल को नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना सेन संभागीय अध्यक्ष भोपाल तो स्वागत भाषण शिव नरेश सेन जिला अध्यक्ष भोपाल तथा आभार अशोक सेन प्रदेश महासचिव ने व्यक्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ