उमेश तिवारी
महराजगंज :नौतनवा विधान सभा के पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के नेता कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह समाजवादी पार्टी के घोषित चेयरमैन प्रत्याशियों का प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने समर्थक सभासदों के लिए घर-घर जाकर वोट मांगेंगे।
आज सोमवार की सुबह अपने नौतनवां स्थित आवास पर पत्रकारों से एक मुलाकात में पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने कहा कि चेयरमैन पद के घोषित प्रत्याशियों का नौतनवां सोनौली दोनों स्थानों पर प्रचार नहीं करेंगे ।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो कांग्रेस नेता सोनौली नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हबीब खान का खुले मंच से प्रचार करेंगे और उनके लिए क्षेत्र में घूम कर वोट भी मांगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नौतनवां में अपने सभासदों के लिए घर घर जाकर वोट मांगेंगे।
लेकिन सपा से टिकट लेकर आने वाले चेयरमैन पद के प्रत्याशी का प्रचार नहीं करेंगे। बता दें कि समाजवादी नेता पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह के बगावती तेवर ने समाजवादी पार्टी में हड़कंप मचा कर रख दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ